जीएसटी में कटौती पर चिदंबरम की चुटकी, जल्दी-जल्दी होने चाहिए चुनाव


नई दिल्ली
 :करीब 100 आइटम्स पर जीएसटीकाउंसिल की ओर से टैक्स में कटौती किए जाने को लेकर कांग्रेस लीडर पी. चिदंबरम ने कहा है कि यह राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। चिदंबरम ने कहा कि ऐसा है तो फिर जल्दी-जल्दी चुनाव कराया जाना लोगों के हित में है। लगातार कई ट्वीट्स कर पूर्व फाइनैंस मिनिस्टर ने कहा कि मौजूदा जीएसटी व्यवस्था में अब भी सुधारों की कमी है। सरकार को तत्काल स्लैब में बदलाव करते हुए तीन ही रेट रखने चाहिए। 
चिदंबरम ने कहा कि तीन ही रेट रखकर जीएसटी काउंसिल को मिड टर्म में सिंगल रेट की ओर बढ़ने के संकेत देने चाहिए। उन्होंने कहा, 'चुनाव जब करीब होते हैं तो सरकारें रेट्स में कटौती करती हैं। मैं मानता हूं कि ऐसी स्थिति में अलग-अलग राज्यों में जल्दी-जल्दी चुनाव कराए जाने चाहिए।' चिदंबरम ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'जीएसटी काउंसिल ने 100 आइटम्स पर रेट्स में कटौती की है। तिमाही रिटर्न  को भी मंजूरी दी है। देर से सही फैसला लिया है। आखिर सरकार ने जुलाई, 2017 में ही हमारी इस सलाह को क्यों नहीं माना था।?' 



उन्होंने कहा, 'इसके अलावा भी जीएसटी कानून में कई कमियां हैं। मुझे संदेह है कि सरकार इन कमियों को दूर करने के लिए प्रयास करेगी या फिर उसमें इन्हें दूर करने को लेकर कोई इच्छाशक्ति है।' गौरतलब है कि शनिवार को जीएसटी काउंसिल ने 28वीं मीटिंग में करीब 100 आइटम्स पर रेट में कटौती करने का फैसला लिया था। 

इन आइटम्स में कॉस्मेटिक्स, रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन्स, स्मॉल स्क्रीन टेलिविन्स पर रेट में कटौती की। इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्चा में रहे सैनिटरी नैपकिन्स पर भी टैक्स में कमी की गई है। बता दें कि इस साल के अंत तक राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और मिजोरम में चुनाव होने हैं। 
                                                                www.saralbill.com

Comments

Popular posts from this blog

गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) काउंसिल ने सबसे ऊंचे 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में

कार के इंश्योरेंस क्लेम के लिए जरूरी है दो असली चाभियां? आपने खोई तो नहीं

सेनिटरी नैपकिन पर GST नहीं, और क्या-क्या हुआ सस्ता